अब इंटरनेट पर सवांद करे – हिन्दी में

टीम हिन्दी

शीतल: मैंने इंग्लिश के साथ ही अब हिंदी में भी ब्लॉगिंग करना स्टार्ट किया है। लेकिन मैं आसानी से इंग्लिश की ही तरह हिंदी में भी टाइपिंग कर पाऊं इसके लिए मुझे क्या करना होगा?

Google hindi input

नेहा: मुझे हिंदी में लिखना बहुत पसंद है लेकिन मेरे फोन में हिंदी कीबोर्ड ऑफलाइन यूज़ करने पर डिसेबल हो जाता है। मैं अपने एंड्रॉयड फोन में हिंदी कीबोर्ड हमेशा इनेबल रखने के लिए क्या करूं?

गूगल इंडिक कीबोर्ड या इंडिक कीबोर्ड को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करने की प्रोसेस कुछ इस प्रकार है –

स्टेप 1. सबसे पहले गूगल इंडिक कीबोर्ड को अपने फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

स्टेप 2. एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद ‘इनेबल इन सेटिंग्स’ बटन पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ गूगल इंडिक कीबोर्ड की सेटिंग को ऑन करना हैं।

स्टेप 3. इस के बाद ‘सिलेक्ट इनपुट मेथड’ बटन पर क्लिक करना हैं और यहाँ आपके मोबाइल में जितने भी कीबोर्ड एप्लीकेशन होगे सभी आ जायेगे आपको यहाँ गूगल इंडिक कीबोर्ड को सिलेक्ट करना हैं।

स्टेप 4. इसके बाद ‘सेट परमिशंस’ बटन पर क्लिक करना है और परमिशन को ‘अलाऊ’ करना है। इसके बाद ‘एक्सेप्ट’ पर क्लिक करना है। फिर स्वाइप करना हैं, इसके बाद ‘ऐरो’ पर क्लिक करना हैं तथा इसके बाद ‘गेट स्टार्टेड’ पर क्लिक करना है। इस तरह से गूगल इंडिक कीबोर्ड आपके एंड्राइड मोबाइल के डिफॉल्ट कीबोर्ड पर सेट हो जायेगा।

Google indic keyboard

राहुल : मैं अपने विंडोज़ 7 में हिंदी कीबोर्ड को कैसे इनेबल करूं?

Ab internet par sanvaad kre hindi me

Exit mobile version