नए साल पर पूरी चौकसी के बीच दिल्ली एनसीआर में जश्न की तैयारी

NEW YEAR PRE NIGHT CELEBRATION UPDATE:नए साल को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तैयारियां अपने जोरों शोरों पर है। दिल्ली एनसीआर के तमाम बार-रेस्टोरेंट और मॉल्स में सजावट देखने लायक है। नए साल के अवसर पर बार और रेस्टोरेंट सिर्फ देशी ही नहीं, विदेशी मेहमानों की स्वागत में भी बुकिंग ले रहे हैं। नए साल को यादगार बनाने के लिए जश्न की तैयारियों के बीच दिल्ली पुलिस ने भी अपनी कमर कस रखी है। दिल्ली में यातायात के नियमों के साथ ही 31 दिसंबर की रात किसी भी तरह के हुड़दंग से निपटने के लिए पूरे महकमे को आला अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया है।

आपको यह भी बता दें कि दिल्ली समेत, देश के अन्य हिस्सों में भी कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए एजेंसिया चौक्कनी है। सभी बार, क्लब और रेस्टोरेंट को कोरोना गाइडलाइंस पालन करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस को, कोविड के नए वैरिएंट को देखते हुए, ड्रिंक एण्ड ड्राइव मामले में एल्कोमीटर का पाइप बदल कर ही टेस्ट करने को कहा गया है। एल्कोमीटर, वह डिवाइस है जिससे आपके शरीर के अंदर के एल्कोहल के लेवल को जांचा जाता है। अगर एक तय सीमा के बाहर पाया जाता है और अगर आप ड्राइव कर रहे हैं तो फिर आपका चालान कट सकता है और साथ ही जेल भी हो सकती है।

अगर आपने भी नए साल में जश्न की तैयारियां कर रखी हैं तो, कोविड गाइडलाइंस के साथ साथ, ड्रिंक एण्ड ड्राइव से परहेज करें। क्योंकि दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने नए साल की पूर्व संध्या पर सड़क हादसों और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। दिल्ली ट्रैफिक( स्पेशल कमिश्नर) ने साफ हिदायत दी है कि अगर आप शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं या किसी भी तरह की स्टंटबाजी करते हैं तो आपको किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाबत 2500 यातायात कर्मियों को लगाया गया है और 100 से ज्यादा स्थानों पर पुलिस के जवान एल्कोमीटर के साथ तैनात रहेंगे।

और पढ़ें-

करेंगे ऐसी गलती, तो मनी प्लांट लाभ की जगह देगा नुकसान

जानें कांच की चूड़ियों के 110 साल पुराने इतिहास के बारे में

यह आर्य अष्टांगिक मार्ग आपके दुखो को हर लेगा

 

Exit mobile version