Google Pay और Phone Pay संकट में, फ्लिपकार्ट ने लॉच करी अपनी खुद की यूपीआई

Paytm पेमेंट बैंक पर आरबीआई की ओर से बैन लगने के कारण अनेक चीज़ों में बदलाव लाये जा रहे है।  फ्लिपकार्ट से जब भी आप लोग कुछ समान खरीदते थे, तो आपको यूपीआई पेमेंट के लिए गूगल पे या फिर फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म से पेमेंट करना पड़ता था। लेकिन अब ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपनी खुद की यूपीआई सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इसे एक्सिस बैंक की साझेदारी में लॉन्च किया गया है।

आपको बता दें कि आज इसे भारत के ऑनलाइन पेमेंट सेक्टर में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। फ्लिपकार्ट यूपीई सर्विस से गूगल पे और फोनपे की टेंशन बढ़ गई है, क्यूँकि भारत के करीब 70 से 80 फीसद यूपीआई मार्केट में अकेले ‘गूगल पेय’ और ‘फ़ोन पेय’ का ही कब्ज़ा बना हुआ हैं।

सुचना के अनुसार अब फ्लिपकार्ट कई सारे बेनिफिट्स के साथ क्लाउड बेस्ड यूपीआई सर्विस लेकर आया है।  खबर के अनुसार अगर आप फ्लिपकार्ट से खरीदारी करते वक्त फ्लिपकार्ट यूपीआई से पेमेंट करते हैं, तो आप अतिरिक्त फायदों का लाभ उठा पाएंगे  जैसे की कैशबैक, सुपर क्वाइन, वाउचर आदि |

यह भी सुनने में आया है कि फ्लिपकार्ट के द्वारा दिए जाने वाले फायदे ही फोनपे और गूगलपे की चिंता की वजह बनी हुई है, क्योंकि इन दोनों ही यूपीआई प्लेटफॉर्म के पास फ्लिपकार्ट जैसा पॉपुलर ई-कॉमर्स पोर्टल नहीं है। साथ ही आपको बता दे की यह सर्विस फ़िलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिए ही  उपलब्ध है, जिसे जल्द iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।

और पढ़ें-

आइए जानें आईएनए के पहले जनरल के बारे में

किसने दिया श्राप, विलुप्त हो गई सरस्वती नदी

दक्षिण की गंगा की है अपनी कहानी..

Exit mobile version