पीएम किसान सम्मान निधि में हो सकती है बड़ी बढ़त

pm kisan samman

Pm kisan samman nidhi: आने वाले दिनों में केंद्र सरकार छोटे किसानों को बड़ा गिफ्ट देने का प्लान बना रही है। सूत्रों की माने तो 2024 के चुनावों को देखते हुए पीएम किसान सम्मान निधि की राशि को 6000 से बढ़ाकर 8000 रूपये की जा सकती है। सरकार छोटे किसानों को साल में तीन किस्तों में किसान सम्मान निधि की यह राशि देती है। जिसे कि बढ़ाकर 8000 रूपये करने के विकल्प पर विचार कर रही है।

भारत में पिछले कई सालों से कमजोर मानसून से फैसलों के पैदावार को काफी नुकसान हुआ है। आंकड़ों की बात करें तो इस योजना के दिसंबर 2018 में शुरू होने के बाद से अब तक तकरीबन 10 करोड़ से ज्याद लाभार्थियों को कुल 2.42 लाख करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

अधिकारी अब डीबीटी कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने के लिए नियमों में ढील देने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि इन प्रस्तावों पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन सरकार गरीब किसानों को राहत देने के सभी उपायों को तलाश रही है।

बता दें कि भारत के 1.4 अरब लोगों में से 60 फीसदी से ज्यादा लोग गांवों में रहते हैं। समाज में बढ़ती असामनता और बेरोजगारी के मुद्दे हमेशा से सभी सरकारों के लिए चुनौती की तरह रहे हैं। सरकार इस बाबत कई उपायों को अपनाते रहती है जैसे खाधान्न के निर्यात पर प्रतिबंध, अजैविक खेती को बढ़ावा के साथ साथ किसानों की आय को दोगुणा करने की कोशिश।

सरकार देश के अन्नदाता को लेकर काफी संजीदा रहती है। देश के विकाश में इनके अग्रणी भूमिका को लेकर कई कार्यक्रम और योजनाएं समय समय पर लागू करती रहती हैं ताकि समाज में आ रहे विकास की असमानता को कम किया जा सके।

और पढ़ें-

ढ़ोला-मारू की प्रेम कहानी- सुनी है क्या आपने

सिखों में है पगड़ी के रंग के अलग मायने

सुगंधों की मालकिन इत्र की कहानी

Exit mobile version