इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच में हो सकता है उलट फेर।जानिए कैसे..

asia cup

नई दिल्ली। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच आज रिजर्व डे पर आ पहुंचा है।श्रीलंका के कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच को अगर आज खेला गया तो, यह 3 बजे के आसपास शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग की माने तो कोलंबो में आज भारी बारिश के आसार हैं। ऐसे में बोर्ड ने इंडिया वर्सेस पाकिस्तान मैच के लिए विशेष प्रावधान किया है। मैच रिजर्व डे पर 24.1 ओवर से शुरू होगा। लेकिन अगर कोलंबो में भारी बारिश हो गई तो मैच एक तरफा होने के आसार है।

मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट..

मौसम विभाग के अनुसार आज दिन में बारिश होने के आसार 90 प्रतिशत से ज्यादा है। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच में पाकिस्तान के बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।इस पर रोहित शर्मा और शुभम गिल की जोड़ी ने शतकीय पारी खेली। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023  मैच में बारिश के कारण खेल रूकने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 24.1 ओवर में 147 रन बना दिए थे।

बारिश से टीम के स्कोर पर क्या पड़ेगा असर..

हालांकि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच में  अगर बारिश नहीं होती है तो मैच फिर से 24.1 ओवर से ही खेला जाएगा। लेकिन अगर आज कोलंबो में भारी बारिश हुई । तो सारे सपने धुलने के आसार हैं। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच में बारिश के कारण पाकिस्तान के खाते में एक(1) अंक जुड़ जाएगें। और पाकिस्तान का कुल स्कोर 2 से 3 हो जाएंगे। जिसके बाद पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच के फाइनल की तरफ एक कदम और पहुंच जाएगा।

इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 मैच के बाद पाकिस्तान का अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ होना है।और अगर पाकिस्तान इस मैच को जीत लेगा तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मैच हारने पर उसे कुल 3 अंक ही रह जाएंगे। और फिर फैसला रन रेट के आधार पर लिया जाएगा।

क्या होगा अगर आज भारी बारिश के कारण मैच न हो तो..

अगर आज भारी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो रोहित शर्मा और शुभम गिल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।बताते चलें कि भारत का अगला मैच कल श्रीलंका के साथ होना है। बैक-टू-बैक मैच का असर भारत के लिए भारी पड़ सकता है। बताते चलें कि बंग्लादेश की टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर है। हालांकि इंडिया वर्सेस पाकिस्तान एशिया कप 2023 के मैच मे जीत हासिल कर भारत 2 अंक और बटोरना चाहेगा।

और पढ़ें-

भारत मंडपम में विदेशी मेहमानों के पीछे यह चक्र कहां का है? क्या है इसका इतिहास..

कालबेलिया डांस का संबंध है सांपों से। जानिए कैसे…

आइये जानें चंद्रयान और आदित्य एल-1 को सफल बनाने वाले संस्थान इसरो के बारे में।

 

Exit mobile version