मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का पेट के कैंसर से निधन

 

Junior-MehmoodJunior Mehmood Passes Away: देश के फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद नहीं रहे। पेट के कैंसर के चलते 67 वर्ष की आयु में इन्होंने हमें अलविदा कह दिया। जूनियर महमूद पेट के कैंसर से काफी लम्बे अरसे से परेशान थे। अभिनेता का पेट का कैंसर चौथी यानी कि लास्ट स्टेज पर पहुंच गया था। अभिनेता जूनियर महमूद ने अपनी अंतिम सांसे मुम्बई स्थित अपने आवास पर ली। बीते दिनों में जूनियर महमूद का इलाज देश के प्रतिष्ठित अस्पताल टाटा मेमोरियल में चल रहा था।

ठंड और जयपुरिया रजाई, याद आई की नहीं आई

प्राप्त जानकारी के अनुसार जूनियर महमूद का अंतिम संस्कार शुक्रवार को करीब 12 बजे तक किया जा सकता है। सांता क्रूज वेस्ट में ही अंतिम विदाई की अंतिम प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। अभिनेता जूनियर महमूद के अंतिम दर्शन के लिए इंडस्ट्री के कई जाने माने कलाकार और दोस्त आ सकते हैं। बीते दिनों में ही जूनियर महमूद के इच्छा जाहिर करने पर उनके दोस्त अभिनेता जितेंद्र और स्टार्स ने उनसे मुलाकात की थी।

किसने दिया श्राप, विलुप्त हो गई सरस्वती नदी

आपको बात दें कि जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैय्यद है। उन्हें जूनियर महमूद का उपनाम देने वाले खुद फिल्म इंडस्ट्री के महान हास्य कलाकार महमूद ही थे। खुद महमूद ने सैय्यद साहब को अपना शार्गिद बनाया था। 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा करने वाले अभिनेता जूनियर महमूद ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरूआत की थी। अभिनेता जूनियर महमूद ने हाथी मेरे साथी, कारवां और मेरा नाम जोकर सहित लगभग 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।

और पढ़ें-

जी टी रोड का क्या संबंध है महाभारत काल से

भारत के बारे में क्या बता गये, मध्यकालीन विदेशी यात्री

 

Exit mobile version