गांडीव-5 ने उत्तर प्रदेश में मचाया तहलका..

gandiv5 mock drill

नईदिल्ली।जब हम देशवासी चैन से रात को अपने अपने घरों में सो रहे होते हैं। सुबह उठ कर ऑफिस जा रहे होते हैं। सिनेमा घरों में बैठकर पॉप कॉर्न खा रहे होते हैं। तो एक महकमा हमारी इन लम्हों की सुरक्षा कर रहा होता है। इसी सुरक्षा के इंतजाम को पुख्ता करने के लिए यूपी पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने एक मॉक ड्रील गांडीव-5 किया। सुरक्षा के इंतजामात को देखने के लिए और अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए राजधानी के विभिन्न हिस्सों में ड्रील को अंजाम दिया गया। ऐसी तैयारियां यूपी पुलिस समय समय पर करती रहती है।

गांडीव-5 मॉक ड्रील के दौरान जब हेलिकॉप्टर अचानक से उत्तर प्रदेश के विधानसभा के छत पर उतरा तो लोग डर गए।लेकिन यूपी पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक, प्रशांत कुमार ने इस बाबत लोगों से ना घबराने को कहा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि किसी भी तरह की अफवाह से बचें और गलत जानकारियां ना फैलाएं।

बताते चलें कि यूपी पुलिस राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए और तैयारियों को परखने के लिए समय समय पर अभ्यास करती रहती है। मॉक ड्रील में वायुसेना के एम आई हेलिकॉटर (M I HELICOPTER) के साथ साथ बम निरोधक दस्ता भी कमान संभालें हुई थी । लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जहां बम की सूचना मिलते ही दमकल,एम्बुलेंस,पुलिस बल पहुंच गए तो वहीं आलमगीर बस स्टैंड पर एनएसजी ने अपने दस्ते के साथ बम को डिफ्यूज किया।

और पढ़ें-

कौन थी भारत की मोनालिसा….बणी-ठणी

भारतीय संस्कृति की परिचायक नटराज की मूर्ति……

भीमबेटका की कहानी हमारी जुबानी…..

Exit mobile version