लगातार 3 दिनों तक 50 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली हिन्दी फिल्म की कटेगरी में एनिमल पहले नंबर पर

ANIMAL MOVIE

ANIMAL MOVIE: हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफस पर छप्पर फाड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अपने 3 दिनों में देश के अंदर 200 करोड़ की कमा चुकी है। इस साल रिलीज हुई फिल्म पठान, जवान और गदर 2 को पीछे छोड़ने को बेकरार फिल्म एनिमल दर्शकों के बीच खूब पसंद की जा रही है। एनिमल ने देश के अलग-अलग हिस्सों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। फिल्म ने दिल्ली और गुजरात में एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई कर रिकॉर्ड बनाया है।

संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म एनिमल ने शानदार ओपनिंग की थी। रविवार को 70 करोड़ कमाने के बाद फिल्म अब तक कुल 200 करोड़ रूपए का कारोबार कर चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म हिन्दी फिल्मों की कटेगरी में लगातार 3 दिनों तक 50 करोड़ से ज्यादा रूपए कमाने वाली पहली फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने अपने पहले दिन में 54.75 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन की कमाई 58 करोड़ के आसपास रही। फिल्म ने अपने तीसरे दिन में लगभग 64 करोड़ की कमाई के साथ रिकॉर्ड बना डाला। इस साल रिलीज हुई शाहरूख की फिल्म पठान और जवान ने लगातार 2 दिनों तक 50 करोड़ की कमाई की थी।

दिल्ली में सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में एनिमल टॉप पर है। फिल्म ने तीसरे दिन 9.98 करोड़ की कमाई की। दिल्ली में फिल्म की ऑक्यूपेंसी रेट 92 फीसदी रही। इससे पहले जवान के नाम यह रिकॉर्ड था। जिसने तीसरे दिन में 9.88 करोड़ रूपए कमाए थे। गुजरात में एनिमल ने अपने तीसरे दिन 7.30 करोड़ की कमाई की और ऑक्यूपेंसी रेट 66 फीसदी रही। इस साल के वीकेंड में हिन्दी फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की कटेगरी में एनिमल दूसरे नंबर पर रही। इस साल इस कटेगरी में जवान ने 180.45 करोड़ कमाए थे और एनिमल ने लगभग 177 करोड़।

और पढ़ें-

आखिर क्यूं झलकारी बाई ने, रानी लक्ष्मी बाई का रूप धारण किया था ?

अब क्यों नहीं सुनाई देती फूल के बर्तनों की खनखनाहट

छोटी दीपावली को क्यों मनाई जाती है नरक चतुर्दशी

 

Exit mobile version