दिल्ली-एनसीआर की मौसम ने ली करवट, मौसम हुआ सुहाना

lght rain

Delhi-NCR today’s Weather news: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह मौसम के मिजाज कुछ बदले-बदले नजर आए हैं। मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। तेज हवाओँ की वजह से मौसम में थोड़ी ठंडक बढ़ गई है। मौसम सुहाना हो गया है। पिछले कई दिनों से तेज धूप की वजह से लोगों के अंदर वसंत की बयार का मजा कुछ कम सा हो रहा था। मौसम के इस अचानक करवट ने एक बार फिर से ठंड की वापसी कर दी है।

आज कुछ जगहों पर बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश की सूचना है। नोएडा में ठंडी हवाओं के साथ हलकी बौछार की जानकारी मिल रही है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो, गाजियाबाद, इंदिरापुरम सहित कई इलाकों ठंडी हवाओं के साथ हल्की तथा मध्यम बारिश का अनुमान है। साथ ही अगले एक हफ्ते तक ठंड का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

 

आने वाले दिन कैसे रहेंगे ?

दिल्ली में सोमवार की सुबह पारा गिरकर 9.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से तीन डिग्री तक कम था। सुबह के 9 बजे के आसपास आर्द्रता की दर 78 प्रतिशत के आसपास थी। मंगलवार यानी कि आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के आसपास रहने की जानकारी है।  मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार कल यानी कि बुधवार को एनसीआर के कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे साथ ही बारिश के भी आसार हैं।

मार्च की शुरूआत में कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग की माने तो मार्च की शुरूआती दिन यानी कि एक और दो मार्च को हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मार्च महीने के पहले हफ्ते में गर्मी का कम मार पड़ेगी। पहाड़ो पर बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सहित इसके नजदीकी इलाकों में बहुत ज्यादा गर्मी नहीं बढ़ने जा रही है। राहत की बात यह है कि मार्च महीने में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत के पश्चिमी इलाकों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। जिसके वजह से यदा-कदा बारिश भी होती रहेगी।

और पढ़ें-

राम मंदिर स्मारक सिक्के जारी, जानें कैसे पा सकते हैं इन्हें..

सदियों से इस्तेमाल में आने वाले गुलकंद के हैं कई फायदे, जानिए विस्तार से

भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में क्या है खास ? जानें विस्तार से

 

Exit mobile version