आज है 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
वर्ष 2011 में तात्कालिक राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने पहली बार 25 जनवरी 2011 को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ मनाने की शुरुआत की थी। भारत निर्वाचन आयोग इस साल पूरे देश में 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है।
भारत की आजादी के तीन वर्ष बाद जब 1950 में 26 जनवरी को संविधान लागू किया गया, तो उससे एक दिन पहले यानी 25 जनवरी 1950 को चुनाव आयोग की स्थापना हुई। भारत के चुनाव आयोग के स्थापना दिवस के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का फैसला लिया गया।