गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
Close
Home-Banner टॉप स्टोरीज हाल फिलहाल

गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के महाकुंभ का भव्य आयोजन

गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेलों के महाकुंभ का भव्य आयोजन
  • PublishedOctober , 2023

national games 2023

National Games 2023: गोवा के में 37वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य उद्घाटन किया गया। इस उदघाटन को प्रधानमंत्री मोदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां हर गली में टेलेंट भरा पड़ा है। उन्होंने मंच पर साथ में बैठी पीटी उषा के बारे में जिक्र किया । उन्होंने कहा कि हम अभी भी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं की पदक तालिका में बहुत पीछे रह जाते हैं जो कि चिंता का विषय है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को कहा कि राष्ट्रीय खेलों से खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही साथ राष्ट्रीय एकता में भी मजबूती आएगी। प्रधानमंत्री यहां 37 वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। समारोह में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूहों में काफी उत्साह दिख रहा था। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लगातार खेलों में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अभी हाल में हुए एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने 100 से ज्यादा पदक जीतकर सारे कीर्तिमान तोड़ दिया।

प्रधानमंत्री ने सारे खिलड़ियों को आने वाले खेल के लिए बहुत सारी शुभकामनाएं दी। और कहा कि राष्ट्रीय खेल सभी खिलाड़ियों के लिए एक लॉन्च पैड की तरह है जिसकी सहायता से खिलाड़ी अपना दम-खम दिखा सकते हैं और श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपनी योग्यता का लोहा मनवा सकते है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शाम करीब 6-45 पर स्टेडियम पहुंच कर सभा को संबोधित किया। उन्होंने रथ पर सवार होकर स्टेडियम का चक्कर लगाया और मंच पर विराजमान सभी लोगों और खिलाड़ियों को आने वाले प्रतिस्पर्धा के लिए शुभकामनाएं भी दी। प्रधानमंत्री को मंच पर गोवा की स्पेशल शॉल से सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि गोवा में पहली बार राष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन 9 नवंबर को होना है। इन खेलों में देशभर के 10 हजार से अधिक एथलीट, 28 जगहों पर 43 स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। सरकार अब खेलों को लेकर काफी संजीदा रहती है। बीते समय में खेलों के बजट को भी बढ़ाया गया है।

और पढ़ें-

रावण के रथ को घोड़े नहीं, गधे खिंचते थे। रावण से जुड़ी रोचक बातें

हिमालय की कड़ियां…भाग(3)

लखनवी चिकनकारी की एक झलक..

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *