बुधवार, 25 दिसंबर 2024
Close
Home-Banner टेप रिकॉर्डर

एम्स ने कैंसर के मरीजों के लिए लॉन्च किया एआई UPPCHAR ऐप, ईलाज में मिलेगी मदद

एम्स ने कैंसर के मरीजों के लिए लॉन्च किया एआई UPPCHAR ऐप, ईलाज में मिलेगी मदद
  • PublishedFebruary , 2024

 

uppchar app

Cancer Treatment AIIMS UPPCHAR App News: आजकल हर तरफ एआई का बोलबाला है। चाहे शिक्षा हो या फिर ईलाज सब में एआई की यह तकनीक मददगार साबित हो रही है। अलग बात यह है कि इसके दुरूपयोग को लेकर भी हर रोज कुछ न कुछ खबर सुन ही लेते हैं। लेकिन इस एआई की मदद से कैंसर के मरीजों के ईलाज को आसान बनाने से जुड़ी खबर सामने आ रही है। इस कड़ी में देश के नामचीन अस्पताल एम्स के कैंसर विभाग की ओर से एक स्मार्टफोन एप लॉन्च किया है।

इस ऐप  का नाम UPPCHAR रखा गया है। इसे मरीजों की मदद के लिए विकसित किया गया है। कई बार ऐसा देखा गया है कि कैंसर के मरीज जानकारी के अभाव में इधर-उधर भटकते फिरते हैं। इस बाबत एम्स द्वारा डेवलप UPPCHAR ऐप मरीजों से जुड़े डाटा को स्टोर करेगा और साथ ही साथ इसे सेव करके जरूरत के वक्त डॉक्टर आदि के उपलब्ध कराएगा। यह ऐप कैंसर के इलाज में काफी उपयोगी साबित हो सकता है। एआई के पास मरीजों और उसकी रिपोर्ट्स से जुड़ी जानकारी उपलब्ध होगी। जिसे डॉक्टर एक जगह पर देख पाएंगे। इसमें मरीजों की हिस्ट्री औऱ ट्रीटमेंट सारे डाटा उपलब्ध होंगे।

एआई का है जमाना

आज को दौर में दौड़ती भागती दुनिया में तकनीक ने लोगों की काफी मदद की है। पश्चिमी आदि देशों में तो शिक्षा, व्यवसाय और उपचार सारी चीजों में एआई से सहायता ली जा रही है। इसकी मदद से लोगों के शिक्षण स्तर को सुधारा जा रहा है। मेडिकल सिस्टम को बेहतर बनाने की कोशिश हो रही है। व्यवसाय को उन्नत किया जा रहा है। यह मानव जीवन को काफी तेज गति से प्रभावित कर रहा है।

एआई के नुकसान भी है

तकनीक की दुनिया में एआई के उपयोग और दुरूपयोग दोनों की संभावना एक साथ चलती है। हमने पिछले दिनों में एआई की दुरूपयोग से जुड़ी कई खबरें देखी हैं। कैसे एआई की मदद से बॉलीवुड के कलाकारों की नकली तस्वीरें और वीडियो बना कर साझा किया जा रहा है। एआई के मार से बीते दिनों में कई सारी अभिनेत्रियों का नाम जुड़ा है, जिनका नकली वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते दिख जाती हैं। हालांकि समय रहते प्रत्येक चीजों का बेहतर और सही इस्तेमाल हमेशा से एक चुनौती का प्रश्न रहा ही है।

और पढ़ें-

वडे बनने और बड़े बनने में हैं कई समताएँ

भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में क्या है खास ? जानें विस्तार से

खादी: स्वतंत्रता संग्राम से आधुनिकता तक का सफर

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *