मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
Close
Home-Banner जनता दरबार टॉप स्टोरीज हाल फिलहाल

सीआईडी में फ्रेडरिक की भूमिका में सबको हसाने वाले कलाकार दिनेश फडनीस का निधन

सीआईडी में फ्रेडरिक की भूमिका में सबको हसाने वाले कलाकार दिनेश फडनीस का निधन
  • PublishedDecember , 2023

DINESH PHADNIS

DINESH PHADNIS: देश के सबसे प्रचलित क्राइम शो सीआईडी में फ्रेडरिक्स की भूमिका निभाने वाले टीवी के फेमस कलाकार दिनेश फडनीस का निधन हो गया है। दिनेश ने 57 की उम्र में आखिरी सांस ली। बीते रविवार को दिनोश को अस्तपताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि दिनेश को दिल का दौरा पड़ा है। लेकिन बाद में सूचना मिली कि दिनेश को लिवर डैमेज की परेशानी थी। सीआईडी के ही सहकलाकार दयानंद शेट्टी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिनेश हमें छोड़ कर चले गए। सीआईडी में अपनी हास्य भूमिका के लेकर दर्शक दिनेश को काफी पसंद किया करते थे। दर्शकों ने सोशल मीडिया और अन्य जगहों पर अपने प्यारे कलाकार के लिए दुआएं की लेकिन फिर भी दिनेश सब को छोड़कर चले गए।

प्राप्त सूचना के अनुसार एक्टर दिनेश का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाना है। देश के सबसे प्रचलित क्राइम शो सीआईडी की पूरी की पूरी टीम उन्हें श्रद्धांजलि देने जाएगी। सीआईडी के सभी सहकलाकार दिनेश की सूचना मिलते ही उनके घर पहुंचे। सीआईडी में बतौर हास्यपात्र किरदार के लिए फ्रेडरिक यानी कि दिनेश फडनीस के मरने की खबर से उनके चाहने वालों को बड़ा ही झटका लगा है। सोशल मीडिया के माध्यम से उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

आपको बता दें कि दिनेश को बीते काफी समय से लीवर संबंधित परेशानी सता रही थी। दिनेश को हार्ट अटैक नहीं आया था बल्कि लिवर डैमेज की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत काफी नाजुक थी। बीते कुछ समय से किसी दवा के असर से उनके लीवर पड़ काफी असर पड़ा था। जिसकी वजह से उन्हें लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। दिनेश की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।

और पढ़ें-

जी टी रोड का क्या संबंध है महाभारत काल से

भारत के बारे में क्या बता गये, मध्यकालीन विदेशी यात्री

 

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *