मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
Close
Home-Banner Social Enginner टॉप स्टोरीज हाल फिलहाल

कोलकता में बनी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, आज PM मोदी करेंगे उद्धघाटन

कोलकता में बनी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, आज PM मोदी करेंगे उद्धघाटन
  • PublishedMarch , 2024

 

Kolkata: आज कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो का उद्घाटन करने जा रहे हैं। पीएम मोदी पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचने के बाद एक समारोह में इस अत्याधुनिक मेट्रो रेल सेवा देशवासियों को समर्पित करेंगे। आपको बता दें कि कोलकाता की अंडरवाटर मेट्रो का निर्माण हुगली नदी के नीचे कराया गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिनों पहले कोलकाता मेट्रो रेल सेवाओं की समीक्षा भी की थी। यात्रियों के लिए पूरी तरह बनकर तैयार हो चुकी अंडरवाटर मेट्रो रेल को प्रधानमंत्री बुधवार यानी कि आज देश को समर्पित कर देंगे।

महाराष्ट्र में भी कई मेट्रो परियोजनाओं का उद्धघाटन

खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री अंडरवाटर मेट्रो के साथ-साथ कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड और तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी देश भर में कई प्रमुख मेट्रो और रैपिड ट्रांजिट परियोजनाओं का भी आज ही उद्घाटन करेंगे।  आपको बात दें कि प्रधानमंत्री पिंपरी चिंचवड़ मेट्रो-निगड़ी के बीच पुणे मेट्रो रेल परियोजना चरण 1 के विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे।

2020 में ही हो चुका है पूर्वी-पश्चिमी मेट्रो का उद्धघाटन

हालांकि, प्राप्त सूचना के अनुसार फरवरी 2020 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने साल्ट लेक सेक्टर वी और साल्ट लेक स्टेडियम को जोड़ने वाले कोलकाता मेट्रो के पूर्व-पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया था। यह 16.5 किलोमीटर लंबी  मेट्रो लाइन है। ये मेट्रो लाइन हुगली के पश्चिमी तट पर स्थित हावड़ा को पूर्वी तट पर साल्ट लेक शहर से जोड़ती है। इसका 10.8 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है। आप जानकर हैरान होंगे यह भारत की पहली ऐसी परिवहन परियोजना है, जिसमें मेट्रो रेल नदी के के नीचे बनी सुरंग से गुजरेगी।

और पढ़ें-

इसी दिन हुआ था मां सरस्वती का जन्म, जानें किस मुहूर्त में करनी है पूजा

आपकी लिखावट से पता चलता है आपका व्यक्तित्व, जानिए राज़ की बात

क्या है शैव, वैष्णव और ब्रह्म तिलक, जानें विस्तार से

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *