गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
Close
Home-Banner आस पास टॉप स्टोरीज

दिल्ली में अभी नहीं पड़ने जा रही कड़ाके की ठंड, पॉल्यूशन में भी सुधार

दिल्ली में अभी नहीं पड़ने जा रही कड़ाके की ठंड, पॉल्यूशन में भी सुधार
  • PublishedDecember , 2023

delhi

Delhi Weather Update:  देश की राजधानी दिल्ली के लोगों की सबसे बड़ी परेशानी यानी कि पॉल्यूशन से तत्काल थोड़ी राहत की खबर है। उत्तर-पश्चिम (north-west) दिशा से चल रही तेज हवाएं दिल्ली वालों के लिए राहत लेकर आई हैं। तेज हवाओं ने जहां प्रदूषण के स्तर को कम किया है तो वहीं आसमान साफ रहने के कारण विजिबिलिटी भी ठीक-ठाक देखी गई है। अधिकारियों की माने तो पहाड़ी इलाकों में सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ रहा है। जिसके कारण हवाएं तेज हुई हैं और मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।

किसने दिया श्राप, विलुप्त हो गई सरस्वती नदी

हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 6 से 8 दिसंबर तक प्रदूषण का स्तर खराब रहने का पूर्वानुमान है। आने वाले अगले एक हफ्ते तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना जताई जा रही है। बीते मंगलवार को हवा की गति 6 से 12 किमी प्रति घंटे की रही थी। नार्थ-वेस्ट से आई हवाओं ने दिल्ली के आसमान को साफ रखा। इसकी वजह से प्रदूषण में भी कमी आई और धूप भी देखने को मिल रही है। आपको बता दे कि बुधवार से हवाओं के कमजोर पड़ने के आसार हैं। जिसके बाद हवाएं 4 से 8 किमी प्रति घंटे तक बने रहने के बारे में बताया जा रहा है।

यह आर्य अष्टांगिक मार्ग आपके दुखो को हर लेगा

एक्सपर्ट की माने तो इस बार अल नीनो की वजह से सर्दियों का असर कम देखने को मिल सकता है। इस साल कड़ाके की ठंड कम ही पड़ने के आसार हैं। बीते दिनों में पहाड़ों पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के आसमान में बादल छाए दिख रहे थे। आने वाले 15 दिसंबर तक सर्दी आपको ज्यादा परेशान नहीं करेगी। हवा में नमी का स्तर भी 63 से 100 प्रतिशत तक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर से लेकर 11 तक कोहरे का असर भी कम ही रहने की उम्मीद है।

 

और पढें-

आपका गरमा गरम समोसा, कहां से चलकर भारत पहुंचा…जानते हैं आप ?

 

भारत का वह प्रधानमंत्री जिसे अपने अंतिम दिनों में सड़क पर रहना पड़ा

 

Written By
टीम द हिन्दी

18 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *