नहीं कराई है अपने फास्टैग की केवाईसी, तो 31 जनवरी है लास्ट मौका
Fastag KYC Update news: अगर आपने भी अपनी गाड़ियों में फास्ट टैग लगवा रखा है तो यह खबर आपके लिए है। आपको फास्टैग की केवाईसी 31 जनवरी तक करा लेनी होगी। ऐसा नहीं करने पर आपको इस सुविधा का लाभ मिलना बंद हो जाएगा। भारती राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के आदेशानुसार केवाईसी नहीं होने पर अगर आपके एकांउट में पैसे होंगे तब भी आपका फास्टैग नहीं चलेगा। इस आदेश का उल्लंघन करने पर आपके फास्टैग को निष्क्रिय कर दिया जाएगा।
एनएचएआई की माने तो यह पहल फास्टैग के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए लागू किया जा रहा है। केवाईसी के इस प्रक्रिया को आप घर बैठे पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है। अपने फास्टैग को अपडेट करने के लिए htpp://fastag.ihmcl.com की वेबसाइट पर जाना होगा। वहां लॉगइन के बाद अपने मोबाइल नंबर को वेरिफाइ करा कर आप आगे की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक पहचान पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ आरसी की जरूरत पड़ेगी।
एनएचएआई के ब्यान की माने को आगे से आप एक गाड़ी में एक फास्टैग का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। यह” एक वाहन-एक फास्टैग” के अंतर्गत किया जा रहा है। अगर आपने गाड़ी में कई सारे फास्टैग लगा रखे हैं तो केवाईसी वाला कोई एक फास्टैग ही काम करेगा। इसके अलावा सारे फास्टैग ब्लॉक हो जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के एक वाहन एक फास्टैग के आदेश के उल्लंघन के बाद मिल रहे हालिया रिपोर्टों के बाद यह पहल की गई है। मंत्रालय ने इसकी पूरी एडवायजरी जारी की है।
केवाईसी अपडेट कराने में आपको अगर किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप नजदीक के किसी भी टोल प्लाजा या संबंधित बैंक की टोल फ्री नंबर पर कॉल कर के अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं। जल्दी से अपनी फास्टैग की केवाईसी करा कर निश्चिंत हो जाएं।