गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
Close
संस्कृति

यहां सूर्य बताते हैं समय

यहां सूर्य बताते हैं समय
  • PublishedJune , 2019

मंदिरों के शहर उड़ीसा में स्थित कोणार्क मंदिर अपनी प्रभावशाली कलिंग वास्तुकला के लिए जाना जाता हैं. यहाँ के राजा नरसिंह सूर्य भगवान के भक्त थे, जिन्होंने 100 फीट ऊँचे सूर्य के रथ का स्मारक को चित्रित किया. कोणार्क की उत्पति संस्कृत से हुई हैं, जिसमें कोना का अर्थ कोण और आर्क का अर्थ सूर्य हैं.

13वीं शताब्दी में बनाए गए रथ मंदिर में 12 पैदल पहिये हैं, जिनके प्रवक्ता सूर्य हैं, जो सूर्य के डायल के रूप में कार्य करते हैं. सूर्य की किरण और पहियों की छाया द्वारा दिन की सही समय की गणना की जाती है. कहा जाता है कि कोणार्क मंदिर के पहिये से ही आधुनिक घड़ियों को बनाने की प्रेरणा मिली है. रथ को खींचने वाले घोड़ों के जोड़े सप्ताह के 7 दिनों को दर्शाते हैं, जबकि 12 जोड़ी पहिये साल के 12 महीनों को.

कोणार्क मंदिर : भारत की एक सांस्कृतिक विरासत

यह ओडिशा की मध्यकालीन वास्तुकला का अनोखा नमूना है और भारत का सबसे प्रसिद्ध ब्राह्मण तीर्थ है. कोणार्क का मंदिर न केवल अपनी वास्तुकलात्मक भव्यता के लिए जाना जाता है, बल्कि यह शिल्पकला के गुंथन और बारीकी के लिए भी प्रसिद्ध है. यह कलिंग वास्तुकला की उपलब्धियों का उच्चतम बिंदु है, जो भव्यता, उल्लास और जीवन के सभी पक्षों का अनोखा तालमेल प्रदर्शित करता है. कहा जाता है कि मुख्य मूर्ति के शीर्ष पर एक भारी चुम्बक था, जिसके कारण जटिल नक्काशी पूर्ण मूर्ति मंदिर में तैरती थी. इसके साथ ही एक हीरा, जो मंदिर के प्रवेश द्वार के केंद्र में था और उसे ब्रिटिश राज द्वारा हटा दिया गया था. वह हीरा सुबह की पहली धूप को प्रतिबिम्बित करता था. इस हीरे को देखकर हर दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाता था.

मंदिर में दैनिक मानव जीवन और मृत्यु दर की बारीकियों को सही ढंग से चित्रित किया गया है. एक हाथी की मूर्ति और एक बाघ को दर्शाया गया है और दोनों के नीचे एक मानव को कुचला दिखाया गया है. इसमें बाघ अभिमान को प्रतिबिंबित करता है और हाथी धन और मानव को दर्शाता है. यह संदेश देता है कि कैसे अधिकता मनुष्य और उसके अभिमान को बर्बाद कर सकता है.

कोणार्क मंदिर को इसकी विशाल वास्तुकला के लिए जाना जाता हैं. इसको ब्लैक पैगोडा के रूप में भी जानते हैं, जिसका उल्लेख पुराणों में किया गया हैं. माना जाता है कि खौफनाक नाविकों द्वारा मंदिर को उसके चुम्बकीय गुणों का प्रयोग समुद्री रास्तों को देखने के उपयोग में लाया जाता था. कोणार्क मंदिर की महत्ता को देखते हुए भारत सरकार ने इस के पहिये को 10 रुपये की नोट पर अंकित कर सम्मान दिया है.

yaha surya btate hai samay

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *