मीडिया के छात्रों ने मनाया हिन्दी दिवस
नई दिल्ली। हिन्दी को बढ़ावा देने और उसे व्यवहार में लाने की प्रतिबद्धता के साथ मीडिया के छात्रों ने हिन्दी दिवस मनाया। राजधानी के मीडिया संस्थान हेरिटेज इंस्टीच्यूट आॅफ मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन (हिमकाॅम) में आयोजित समारोह में छात्रों ने अपने-अपने विचार रखे। हिन्दी पर विमर्श के दौरान छात्रों ने अपने संस्मरण सुनाए और परिचर्चा में भाग लिया। कुछ छात्रों ने कविता पाठ भी किया। हिमकाॅम की अकादमिक प्रमुख उर्वशी गोयल ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
Media ke chhatrao nei bnaya hindi diwas