शुक्रवार, 23 मई 2025
Close
Home-Banner टेप रिकॉर्डर टॉप स्टोरीज हाल फिलहाल

करवा चौथ पर आपको कब दिखेगा चांद

करवा चौथ पर आपको कब दिखेगा चांद
  • PublishedNovember , 2023

karwa chauth

Karwa Chauth 2023: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाता है। इस बार का करवा चौथ आज यानी कि 01 नवंबर को पूरे उत्तर भारत में धूम धाम से मनाया जा रहा है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पति के जीवन की सुरक्षा और लंबे जीवन के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। कठोर उपवास के रूप में पूरे दिन महिलाएं ना तो कुछ खाती हैं और ना ही कुछ पीती हैं। संध्या के बाद जब चंद्रमा का उदय होता है तो महिलाएं अपनी पति की छवि छन्नी में देख कर और चंद्रमा का दर्शन कर अपना व्रत अपने पति के हाथ से पानी पीकर खोलती हैं।

करवा चौथ का व्रत हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में काफी धूम-धाम से मनाया जाता रहा है। हालांकि सोशल मीडिया के इस दौर में करवा चौथ का व्रत देश के अन्य शहरों में भी काफी तेजी से मनाया जाने लगा है। दिल्ली में करवा चौथ का चांद आज रात 08 बजकर 16 मिनट पर नजर आएगा। अलग-अलग शहरों में चांद निकलने का समय अलग-अलग रहने वाला है। आइए जानें देश के अलग-अलग शहरों में क्या रहेगा चंद्रमा के निकलने का समय-

दिल्ली- 8 बजकर 16 मिनट

गाजियाबाद- 8 बजकर 14 मिनट

गुरूग्राम- 8 बजकर 16 मिनट

फरीदाबाद- 8 बजकर 15 मिनट

सोनीपत- 8 बजकर 18 मिनट

चंडीगढ़- 8 बजकर 10 मिनट

कानपुर- 8  बजकर 16 मिनट

आगरा- 8 बजकर 17 मिनट

मेरठ- 8 बजकर 12 मिनट

वाराणसी- 8 बजकर 02 मिनट

लखनऊ- 8 बजकर 06 मिनट

प्रयागराज- 8 बजकर 05 मिनट

मथुरा- 8 बजकर 16 मिनट

देहरादून- 8 बजकर 07 मिनट

शिमला- 8 बजकर 09 मिनट

लुधियाना- 8 बजकर 15 मिनट

मुंबई- 09 बजे

जम्मू- 8 बजकर 12 मिनट

जयपुर- 8 बजकर 26 मिनट

जोधपुर- 8 बजकर 29 मिनट

पौराणिक कथाओं के अनुसार, जब भगवान गणेश का सिर उनके धर से अलग हो गया था तो उनका सिर चंद्रलोक जा गिरा था। इसलिए भी चतुर्थी तिथि पर भगवान गणेश के साथ चंद्रमा की पूजा का विधान है। मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा की पूजा करने से मन शांत रहता है व शरीर रोग, कष्ट और पाप मिट जाते हैं। इस दिन चांद की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और कहते हैं पति की उम्र लंबी होती है।

और देखें-

भारत में पान के एक नहीं, है हजारों रंग…

अचार का विचार आख़िर आया कहां से..जानिए हम से

कौन थी भारत की मोनालिसा….बणी-ठणी

Written By
टीम द हिन्दी

25 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *