मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
Close
Home-Banner आस पास टॉप स्टोरीज मामला गरम हाल फिलहाल

DU के साथ अन्य विश्वविद्यालयों के नाम CUET UG फॉर्म से गायब, छात्र हो रहे परेशान

DU के साथ अन्य विश्वविद्यालयों के नाम CUET UG फॉर्म से गायब, छात्र हो रहे परेशान
  • PublishedMarch , 2024

CUET UG 2024 – कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से 27 फरवरी को शुरू की गई थी, जिसके आवेदन की अंतिम तिथि 26 मार्च है। खबर के अनुसार हाल ही में CUET अंडरग्रेजुएट (UG) परीक्षा के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार बताते है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी समेत कई यूनिवर्सिटी के नाम लिस्ट में शामिल नहीं है।

आपको बता दें कि एनटीए सीयूईटी यूजी आवेदन में छात्रों को अपना विवरण और शैक्षिक विवरण भरना होता है। जिसके बाद वे उन विश्वविद्यालयों का चयन करते हैं, जिनमें वे प्रवेश परीक्षा के माध्यम से उपस्थित होना चाहते हैं। लेकिन आधिकारिक वेबसाइट पर ड्रॉप-डाउन सूची की जांच करते समय कई विश्वविद्यालयों के नाम गायब थे।इस बात से परेशान छात्रों ने सोशल मीडिया पर यूजीसी को टैग करते हुए पोस्ट डाली हैं। एक पोस्ट में छात्र लिखता है कि  @NTA_Exams, CUET UG  2024 में DU सहित कई केंद्रीय विश्वविद्यालयों के नाम ड्रॉप-डाउन सूची मे नहीं हैं। वहीं एक छात्र निवेदन करते हुए लिखता है कि एनटीए सीयूईटी यूजी वेबसाइट में सुधार करें ताकि विद्यार्थी अपने पसंद के विश्वविद्यालय को आवेदन के लिए चुन सके।

CUET UG 2024 फॉर्म में कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की अधूरी सूची गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है। आंकड़ों को देखे तो दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) देश में सर्वाधकि लोकप्रिय विश्वविद्यालयों में से एक है क्योंकि देश भर से छात्र यहां ना सिर्फ यहां एडमिशन लेना चाहते हैं। दिल्ली विश्वविधायल हमेशा से ही छात्रों की पहली प्रायोरिटी रहा है। NTA की गलती के बाद डीयू ने अपने सूचना बुलेटिन में बताया है कि जो छात्र यहां प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हें सीयूईटी के लिए आवेदन करना ही होगा। वहीं, दूसरी ओर इस पूरे मुद्दे पर यूजीसी के अध्यक्ष ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

और पढ़ें-

क्या है शैव, वैष्णव और ब्रह्म तिलक, जानें विस्तार से

भारतीय शिक्षा केंद्र, गुरूकुल का आदि और इतिहास

कौन है दुनिया की सबसे पुरानी भाषा, आइए जानते हैं

 

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *