नेशनल सिनेमा डे पर मिल रही है 100 से कम की टिकट
National Cinema Day 13 oct 2023: बीते साल नेशनल सिनेमा डे की सफलता के बाद इस साल भी इस दिन को सेलिब्रेट किया जा रहा है। नेशनल सिनेमा डे पर देशभर में लगभग सभी सिनेमा घरों तथा मल्टीप्लेक्स में फिल्मों के टिकट के दाम बेहद कम कर दिए जाएंगे। पिछले साल पहली दफा नेशनल सिनेमा डे को सेलिब्रेट किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। नेशनल सिनेमा डे के दिन दर्शकों का उत्साह देखने योग्य था ।
पिछले नेशनल सिनेमा डे पर दर्शकों का उत्साह देखते हुए इस साल पर थियेटर और मल्टीप्लेक्स भारी छूट लेकर आए है। इस बार मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफि इंडिया( MAI ) भी इस में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देने का फैसला लिया है।
देशभर में सभी थिएटर्स में इस दिन टिकटों के दाम गिराकर काफी कम कर दिए हैं। अब आप के जेब पर बिना बोझ डाले आप अपनी पसंदीदा फिल्म का मजा ले सकते हैं। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने साल 2022 में नेशनल सिनेमा डे को 16 सितंबर को मनाने का फैसला लिया था जिसे बाद में बढ़ा कर 23 सितंबर कर दिया गया था। बीते साल नेशनल सिनेमा डे के मौके पर लगभग 65 लाख के करीब दर्शकों ने अपनी पसंदीदा फिल्म का लुत्फ उठाया था ।
इस साल यानी कि 2023 में नेशनल सिनेमा डे को 13 अक्तूबर को मनाने का फैसला किया गया । आज देश भर में सभी छोटी-बड़ी फिल्मों की सफलता का जश्न मनने जा रहा है। कल पूरे देश में लगभग सभी उम्र के लोग अपनी पसंदीदा फिल्म का मजा ले पाएंगे। आप अपने पसंदीदा फिल्मों की टिकट ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं या अपनी नजदीक के सिनेमा घरों में भी आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।
नेशनल सिनेमा डे पर आपको टिकटों के दाम पर विशेष चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। इस दिन लगभग सभी थियेटर और सिनेमा घर आपको आपके पसंदीदा फिल्म को 100 रूपये से भी कम में दिखाने की व्यवस्था कर रहा है। हालांकि जिन मल्टीप्लेक्सों में इन दामों में टिकट उपलब्ध होंगे उनमें प्रीमियम सीट शामिल नहीं है। पीवीआर सिनेमा ने तो अपने एक्स( ट्विटर) पर जानकारी दी है कि नेशनल सिनेमा डे पर दर्शक पॉपकॉर्न, कोल्ड्रिंक, कॉफी आदि फूड आइटम्स पर भी छूट का मजा ले सकते है। जिनकी शुरूआती कीमतें भी 99 रूपये से शुरू होने की बात की गई है।