प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में मलामाल हुए खिलाड़ी
Pro kabaddi auction: भारतीय खेल कबड्डी के फैन्स के लिए आज का दिन काफी अहम है। प्रो कबड्डी लीग के सीज़न 10 के लिए 9 और 10 अक्तूबर को मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया गया है। प्रो कबड्डी लीग यानी कि पीकेएल की 12 टीमें सीज़न 10 के लिए अपने रोस्टर में बचे हुए जगहों को कंफर्म करने की पुरजोर कोशिश में हैं। नियम के अनुसार पीकेएल 10 की इस सीज़न में हर फ्रेंचाइजी के पास कम से कम 18 और ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ियों को रखने की सीमा निर्धारित की गई है।
पीकेएल सीज़न 10 के लिए ऑक्शन शुरू होने से पहले खिलाड़ियों को कुल 4 कैटेगरी ए, बी, सी और डी में बांटा गया। ऑक्शन के पहले दिन 9 अक्तूबर को कैटेगरी ए और बी के खिलाड़ियों को बोली लगाई गई। ऑक्शन के दूसरे दिन यानी कि 10 अक्तूबर को बांकी बचे कैटेगरी सी और डी के खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई।
इस ऑक्शन में अभी तक के सबसे ज्यादा पैसे पवन सहरावत को मिले। पवन सेहरावत को 2.61करोड़ की राशि के साथ तेलगू टाइटन्स ने खरीदा है। दूसरे नंबर पर मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह हैं जिन्हें पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रूपए में अपनी टीम के लिए चुना है। तीसरे नंबर पर बंगाल वॉरियर्स के लिए चुने गए मनिंदर सिंह है। इन्हें 2.12 करोड़ रूपए में टीम में शामिल होने का मौका मिला है।
पहले दिन बिके हुए खिलाड़ियों में फ़ज़ल अत्राचली 1.60 करोड़ रूपए के साथ गुजरात दिग्गज के लिए, मंजीत 92 लाख रूपए के साथ पटना पाइरेट्स के लिए, विजय मलिक 85 लाख रूपए के साथ यूपी योद्धा के लिए और कैटेगरी बी में से आशु मलिक 96.25 लाख रूपए के साथ दबंग दिल्ली के लिए चुने गए। आगे की लिस्ट में गुमान सिंह 85 लाख रूपए के साथ यू मुंबा के लिए, शुभम शिंदे 32.25 लाख के साथ बंगाल वॉरियर्स के लिए, महेंद्र सिंह 40.25 लाख और गिरीश एनार्क 20 लाख रूपए के साथ यू मुंबा के लिए खेलेंगे।