मंगलवार, 21 मई 2024
Close
Social Enginner आंगन संस्कृति सभ्यता साहित्य

हिंदी कविता रोटियां – कवि प्रशांत

हिंदी कविता रोटियां – कवि प्रशांत
  • PublishedDecember , 2020

अजीब दास्तान हैं दोस्तों मेरे हिन्दुस्तान की
कोई फेंक देता हैं खाना बेकार समझकर कचरें में
तो किसी को एक पल के खानें में दो “रोटियां” भी नसीब नहीं
एक तरफ शादियों में हो रही हैं खाने की बर्बादी
दुसरी तरफ भूखी मर रही हैं आधी आबादी
अजीब दास्तान हैं दोस्तों मेरे हिन्दुस्तान की
कोई फेंक देता हैं खाना बेकार समझकर कचरें में
किसी को एक पल के खानें में दो “रोटियां” भी नसीब नहीं
 मैं सबसे बोल बोलकर थक गया हूं दोस्तों
जितना खाना हो उतना ही प्लेट में लिया करो
 उतना ही प्लेट में लिया करों

 

अजीब दास्तान हैं दोस्तों मेरे हिन्दुस्तान की
कोई फेंक देता हैं खाना बेकार समझकर कचरें में
तो किसी को एक पल के खानें में दो “रोटियां’ भी नसीब नहीं
तुम तो फेंक देते हो खाना
जरा कभी उसके बारे में भी सोच लिया करों
जिसे आज रात भूखा ही हैं सो जाना
भूखा ही हैं सो जाना
देश में हो रही खाने की बर्बादी पर प्रकाश डालती © कवि प्रशांत की एक रचना जिसका शीर्षक हैं ” रोटियां”
Hindi kavita rotiya
Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *