साउथ की मूवी को ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री..
Oscar 2024: साउथ के फिल्मों(south movie) का जल्वा सिर्फ भारत के ही सिनेमा घरों में नहीं छाया रहता है, बल्कि दुनिया के बड़े से बड़े अवॉर्ड(Award) में भी एंट्री करने की कूबत रखता है। जी हां एक बार फिर से साउथ सिनेमा का जलवा ऑस्कर(Oscar) में देखने को मिल सकता है। फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बुधवार के यह धोषणा किया है कि फिल्म 2018–“Everyone is a Hero” की अगले ऑस्कर(Oscar) के लिए भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री(official Entry) होगी।
हालांकि पिछले साल ऑस्कर में भारत की ओर से एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने जलवा बिखेरा था। RRR फिल्म के गाने “नाटू नाटू” पर पूरी दुनिया झूम उठी थी। राजामौली(Rajamauli) की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी धूम मचाई थी।
बात करें भारत की ओर से अगले ऑस्कर के लिए नामित फिल्म की तो यह एक मलयालम मूवी(Malyalam Movie) है जिसका थीम सर्वाइवल बेस्ड(Survival Based) है। इस फिल्म की कहानी का बैकड्रॉप बाढ़ है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि बाढ़ से लड़ने के लिए समाज में बंटे लोग भी एक साथ आकर खड़े होते हैं और जीत हासिल करते हैं। ऑस्कर के लिए भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मूवी जलवायु परिवर्तन जैसे गंभीर मुद्दे को उठाती है। उन्होंने बताया कि यह मूवी समाज के विकास के प्रति सोच को दिखाती है जो उनकी परेशानियों को बढ़ाती है। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रवि कोट्टाराकारा की अगुवाई में 16 सदस्यीय टीम ने इस फिल्म को ऑस्कर के लिए नामित करने का फैसला लिया है। फिल्म सस्पेंस(Suspense) और थ्रिलर(Thriller) कहानी(Story) पर आधारित है।