Close
Home-Banner हाल फिलहाल

व्हाट्सएप की यह फ्री सेवा होने जा रही है बंद, जानें विस्तार से

व्हाट्सएप की यह फ्री सेवा होने जा रही है बंद, जानें विस्तार से
  • PublishedMarch 28, 2024

Whatsapp Update News:आज के समय में व्हाट्सएप ऐप सबके लिए ही जूरूरी एप्लीकेशन बन चुका है। छोटा हो या बड़ा इसे सभी लोग इस्तेमाल करते ही हैं। व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए समय समय पर नए अपडेट्स भी लाता रहता है और यह अपडेट्स लोगों के फायदेमंद भी साबित होते हैं। अब आपका पसंदीदा व्हाट्सएप एक बार फिर से नए अपडेट के साथ मार्केट में आ रहा है। इस अपडेट्स से यूजर्स को लाभ होगा या नहीं यह तो आने पर ही पता चलेगा। लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप के इस नए अपडेट के बाद यूजर्स को दी जाने वाली एक फ्री सेवा बंद होने जा रही है।

वॉट्सऐप में फ्री में चैट बैकअप और मीडिया फाइल का बैकअप होता ही है| इससे आप अभी जैसे ही दूसरे डिवाइस में वॉट्सऐप लॉगिन करते हैं तो आपको पुराने सभी मैसेज का बैकअप मिल जाता है| जो कि फ्री क्लाउड सर्विस होती है| अब व्हाट्सएप बहुत जल्द यह फ्री सर्विस बंद कर देगा| व्हाट्सएप जून से यूजर्स के लिए इस फ्री क्लाउड की सर्विस पर रोक लगाने जा रहा है|

यूजर्स को देनें होंगे स्टोरेज के लिए पैसे

आपको बता दें की व्हाट्सप्प चैट्स के लिए गूगल ड्राइव पर अलग से फ्री स्पेस मिलता है लेकिन अब गूगल, चैट्स और मीडिया फाइल्स के लिए बैकअप नहीं देगा| वहीं एंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स को सिर्फ 15GB क्लाउड स्टोरेज ही मिलेगा|  इस 15GB स्टोरेज में आपको जीमेल, ड्राइव और वॉट्सऐप बैकअप के लिए जगह मिलेगी। जब यह फ्री स्पेस ख़तम हो जायेगा तो यूजर को नए बैकअप के लिए क्लाउड स्टोरेज खरीदना पड़ेगा। इसके लिए आपको 130 रुपए देनें होंगे।  लेकिन आप घबराये मत यह नया अपडेट आने से पहले आपको गूगल की तरफ से नोटिफिकेशन आएगा|

और पढ़े-

कालबेलिया डांस का संबंध है सांपों से। जानिए कैसे…

आईये जानते हैं चांद की सोलहों कलाओं के बारे में…

आज के प्रेम विवाह का ही पौराणिक रूप है गंधर्व विवाह

 

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *