शुक्रवार, 17 मई 2024
Close
Home-Banner आस पास जनता दरबार हाल फिलहाल

अनजान अकाउंट के साथ ट्रांसक्शन करना पड़ सकता है भारी… विश्वास दिलाकर हो रही है लाखों की ठगी

अनजान अकाउंट के साथ ट्रांसक्शन करना पड़ सकता है भारी… विश्वास दिलाकर हो रही है लाखों की ठगी
  • PublishedFebruary , 2024

Gurugram : गुरुग्राम के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुई लाखो की ठगी| ना आया कोई लिंक न ही कोई मैसेज। फिर भी हो गया उनका खता ब्लॉक| बैंक जाकर कराया अकाउंट फ्रीज़ | पुलिस के पास शिकायत करवाई तो पता लगा कि ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान जिस अकाउंट से पेमेंट हुई उसका प्रयोग ठगी करने में किया गया। अकाउंट से नंबर लिंक होने के कारण पेमेंट करने पर अकाउंट से पैसे हो गये गायब| यह समस्या सिर्फ एक परिवार की ही नहीं है बल्कि सैकड़ों लोग इससे परेशान है |

बिना मैसेज लिंक और नंबर के, की जा रही है ठगी

आपको नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर हर रोज़ सैकड़ों ऑनलाइन ठगी की शिकायतों के बारे में सुनने को मिल रहा होगा | कई बार पीड़ित रिपोर्ट में ठगों का अकाउंट नंबर भी देता है जिसे ट्रैक कर पुलिस उस अकाउंट को फ्रीज़ कर देती है, साथ ही जिस अकाउंट से पैसे भेजे जाते है उस अकाउंट को भी फ्रीज कर दिया जाता है | पर कईं बार ऐसा होना संभव नहीं हो पता जिस कारण लोगों के लाखों रूपये डूब जाते है |

ठगी के है दो प्रकार

साइबर पुलिस बताती हैं की ऑनलाइन ठगी दो पाकर से की जा रही हैं| पहला तरीका, जहां  ठग पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए पहले थोड़े पैसे पीड़ित के अकाउंट में डालते है , रुपये जिन अकाउंट से डलते हैं, वह ठगों के होते हैं और किसी शिकायत के बाद उन्हें ट्रेस कर फ्रीज कर दिया जाता है| दूसरा तरीका वो है जहां लोगों को जालसाजों की जानकारी होती है फिर भी मज़े के लिए उनके साथ सम्बन्ध में आकर अपने अकॉउंट में उनसे पैसे डलवाते है, पर यह मज़ा आजकल लोगों पर भारी पड़ रहा है, जिस कारण कई अकाउंट फ्रीज करने पड़ रहे है|

विश्वास जीतकर ठगे जा रहे हैं लाखो रुपए

साइबर क्राइम ठाणे में हाल ही में एक युवती ने शिकायत लिखवाते हुए बताया कि उनके पास घर बैठे कमाई का मैसेज आया था। उन्हें ज्ञात हो गया था की ये किसी ठग का ही मैसेज है परन्तु उनसे मस्ती करने के लिए उनके दिए टास्क करने लगी  जिसके दौरान अलग-अलग तरीकों से उनसे एक लाख रुपया ठग लिए गए| ऐसे ही एक और केस सुनने में आया है जहाँ पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए ठग  ने  पीड़ित  के अकाउंट में कुछ रुपये भेजे थे | उन रुपयों के कारण उनका अकाउंट अब फ्रीज कर लिया गया है |

भूल से भी न करें ये गलतियाँ

  • इन सब ठगो पर गौर करते हुए अडिशनल सीपी दिनेश पी कहते है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ ट्रांसक्शन करने से बचे, और अगर किसी अनजान अकाउंट से आपके अकाउंट में पैसे आये तो फ़ौरन साइबर ठाणे जाकर पुलिस को सूचित करे |
  • अगर इस तरह की किसी घटना की वजह से आपका अकाउंट फ्रीज हो गया है तो सबसे पहले साइबर थाने में सूचना दें।
  • साथ ही अपने नजदीकी थाने में जानकारी दे सकते हैं। जांच के बाद पुलिस अकाउंट को दोबारा शुरू करवाने में मदद करेगी।

और पढ़ें-

सूर्य के उत्तरायण की कहानी मकर संक्रांति पर विशेष..

क्यूं मनाते हैं हम लोहड़ी, साथ में जानें दुल्ला-भट्टी की कहानी

जायके और इतिहास का मिश्रण है मीना बाजार

 

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *