यूपी के रेलवे कॉलोनी में हुआ बड़ा हादसा …देखते ही देखते बच्चों सहित सभी मरे।
उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर आई है। लखनऊ के रेलवे कॉलोनी में छत के गिर जाने के कारण कुल 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल थें।यह हादसा आलमबाग के आनन्द नगर फतेह अली चौराहे के किनारे बनी रेलवे कॉलोनी में हुआ है। मृतकों में 40 वर्षीय सतीश चंद्र,34 वर्षीय सरोजनी देवी,13 वर्षीय हर्षित,10 वर्षीय हर्षिता और 5 वर्षीय अंश शामिल है।
मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम भी पहुंची है। घटनास्थल पर टीम ने पहुंते ही बचाव कार्य तेज कर दिया। मौके पर से मृतकों के शवों को मलबे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए संवेदना व्यक्त की है तथा प्रशासन से तत्काल राहत उपलब्ध कराने को कहा है।जिसके बाद सारा महकमा इस काम में लग गया।
यह हादसा उस व्कत हुआ जब घर में सभी लोग सो रहे थे।जिसके कारण किसी को भी बच निकलने का मौका नहीं मिला और घटनास्थल पर ही पांचों की मौत हो गई।मलबों को हटाकर पांचों को बाहर निकाला गया और तुरंत नजदीक के लोकबंधु अस्पताल भेजा गया । जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे कॉलोनी काफी पुरानी है। कॉलोनी के मकान काफी जर्जर हो चुके हैं। घटना की जारकारी ज्यूं ही पुलिस को मिली, पुलिस का दस्ता और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और रेस्कयू ऑपरेशन तेज कर दिया गया।
बताते चलें कि लखनऊ के फतेह अली कॉलोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं।यहां के ज्यादातर मकान की स्थिति अच्छी नहीं है।मकानों की जर्जर स्थिति के बाद भी रेलवे ने अब तक इन्हें खाली नहीं करवाया है।बारिश के कारण अधिकतर मकान कमजोर हो गए हैं। घटना में मरने वाले सतीश को उनके पिता के मरने के बाद रेलवे में नौकरी अनुकंपा पर मिली थी ।सतीश रेलवे कॉलोनी के इस मकान में अपने परिवार के साथ रहते थें।