गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
Close
Home-Banner टॉप स्टोरीज हाल फिलहाल

Whatsapp का नया अपडेट, अब Pin कर सकेंगे मैसेज..जानें पूरी प्रक्रिया

Whatsapp का नया अपडेट, अब Pin कर सकेंगे मैसेज..जानें पूरी प्रक्रिया
  • PublishedDecember , 2023

WHATSAPP UPDATE PIN MESSAGES: व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नया अपडेट लेकर आया है। अब आप किसी भी चैट के मैसेज को पिन कर सुरक्षित कर सकते हैं। व्हाट्सएप के इस नए फिचर में आप ग्रुप और निजी दोनों तरह के चैट को पिन कर सकते हो। इसके साथ ही आप किसी खास मैसेज या निजी चैट को भी पिन कर पाएंगे। व्हाट्सएप का यह नया अपडेट आपको IOS तथा Android दोनों में उपलब्ध है।

व्हाट्सएप के इस नए अपडेट का फायदा यह होगा कि जब कभी भी आपको किसी स्पेशल या जरूरी मैसेज को ढ़ूंढ़ना हो तो आप इसे आसानी से देख लेंगे। हालांकि व्हाट्सएप का यह नया फिचर में पिन किए गए चैट या मैसेज को आप अधिकतम एक महीने यानी कि 30 दिनो के लिए पिन कर पाएंगे। अगर आपने इसे डिफॉल्ट के रूप में पिन किया है तो यह अधिकतम 7 दनों तक और कम से कम एक दिन यानी कि 24 घंटों तक पिन रहेगा। इसमें आप किसी भी चैट के मैसेज, पोल, इमोज आदि को भी पिन कर सकते हैं।

इसके लिए करना आपको बस इतना होगा कि जिस किसी भी मैसेज या चैट को आप पिन करना चाहते हैं उसे पहले सेलेक्ट करें। इसे मैसेज पर थोड़ी देर के लिए प्रेस कर सेलेक्ट किया जा सकता है। अब नीचे की साइड आपको कई सारे ऑप्शन दिख जायेंगे। इनमें से एक ऑप्शन More का होगा। इसे क्लिक करने के बाद सबसे ऊपर आपको Pin दिख जायेगा। अब जैसे ही आप Pin पर क्लिक करेंगे वह सेलेक्ट होकर पिन हो जायेगा। हालांकि यह व्यवस्था निजी चैट के लिए उपलब्ध होगी। ग्रुप चैट की स्थिति में ग्रुप एडमिन यह तय कर सकता है कि कौन सा मेंबर किस चैट या मैसेज को पिन कर सकता है। एडमिन के हाथ में यह ताकत होगी कि वह सेटिंग में जाकर पिन को लेकर इस बाबत चेंजेज कर सकता है।

और पढ़ें-

करेंगे ऐसी गलती, तो मनी प्लांट लाभ की जगह देगा नुकसान

जानें कांच की चूड़ियों के 110 साल पुराने इतिहास के बारे में

बर्बरीक से खाटू श्याम बनने की कहानी, आस्था और विश्वास का प्रतीक।

 

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *