बुधवार, 25 दिसंबर 2024
Close
Home-Banner जनता दरबार मामला गरम

डिजिटल मीडिया के इस दौर में भेजे जा रहे हैं फर्जी राममंदिर एंट्री पास के मैसेज, रहे सावधान

डिजिटल मीडिया के इस दौर में भेजे जा रहे हैं फर्जी राममंदिर एंट्री पास के मैसेज, रहे सावधान
  • PublishedJanuary , 2024

Ram mandir fraud entry pass whatsapp message:जैसे-जैसे राम मंदिर उदघाटन के दिन नजदीक आते जा रहे हैं। लोगों के उमंग के साथ डिजिटल फ्रॉड भी अपने पांव पसार रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसे लेकर अयोध्या तथा सीमा इलाकों में सुरक्षा के बंदोबस्त बढ़ा दिए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मंदिर प्रांगण वे ही उपस्थित हो पाएंगे, जिन्हें प्रशासन की ओर से निमंत्रण दिया गया है। पूरे देश में श्रीराम के आगमन पर उनके दर्शन और आयोजन में भाग लेने के लिए किसका मन नहीं करता होगा। लोग इस आयोजन में शामिल होने के लिए अलग-अलग तरीकों से वीआईपी पास की जुगत में लगे हैं।

हैरानी की बात सामने आ रही है कि डिजिटल मीडिया के इस दौर में व्हाट्सएप पर वीआईपी पास भेजे जा रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि ये एंट्री पास प्रशासन की ओर से जारी नहीं किए जा रहे हैं बल्कि इसे साइबर ठगों द्वारा जारी किया जा रहा है। इन व्हाट्सएप मैसेज में लिखा आ रहा है कि “आपको 22 जनवरी के आयोजन में वीआईपी एंट्री पास जारी किया जा रहा है, इसे सेव करके रख लें”।

दरअसल ध्यान देने की बात यह है कि अगर आप इस तरह से जुड़े किसी भी अपलिकेशन को जब अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो यह मालवेयर के तहत आपके मोबाइल को नियंत्रित कर लेगा। इससे आपका बैंक अकाउंट भी असुरक्षित हो सकता है। ऐसे में कृप्या कर किसी भी तरह के फ्रॉड मैसेज के चक्कर में न पड़े और ना ही किसी भी तरह के अफवाह को आगे फैलाएं। सरकार ने देशवासियों से पहले ही निवेदन किया है कि आप जहां है वहीं से रामलला के आगमन का उत्सव मनाएं।

और पढ़ें-

रामलला की नगर शोभायात्रा रद्द, अब केवल अपने मंदिर परिसर में ही घूमेंगे रामलला

हजारों साल पहले की अजंता गुफा के चित्र आज भी कैसे चमक रहे हैं

भारतीय शिक्षा केंद्र, गुरूकुल का आदि और इतिहास

 

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *