बुधवार, 2 अप्रैल 2025
Close
Home-Banner जनता दरबार संस्कृति साहित्य

7वें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड 2024 पुरस्कार तथा सम्मान समारोह के भव्य कार्यक्रम में द हिन्दी के संस्थापक सदस्य श्री सुभाष चंद्र जी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया।

7वें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड 2024 पुरस्कार तथा सम्मान समारोह के भव्य कार्यक्रम में द हिन्दी के संस्थापक सदस्य  श्री सुभाष चंद्र जी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर सम्मानित किया गया।
  • PublishedFebruary , 2024

हिन्दी विकास मंच द्वारा आयोजित 7वें अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड 2024 पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन बीते रविवार 11 फरवरी को दिल्ली के एनडीएमसी सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली सरकार के शिक्षा सचिव श्री अशोक कुमार जी ने दीप प्रज्वलित कर सत्र की शुरूआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अशोक कुमार जी ने हिन्दी और इससे जुड़ी महत्ता पर जोर दिया। कार्यक्रम में हिन्दी विकास मंच द्वारा “द हिन्दी” के संस्थापक सदस्य श्री सुभाष चंद्र जी को विशिष्ट अतिथि के तौर पर शॉल तथा स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान द हिन्दी के संपादक कुमार गोविन्द ने द हिन्दी के अंतरराष्ट्रीय महाभियान #हिन्दी में हस्ताक्षर के बारे में वहां मौजूद विधार्थियों, अभिभावक गणों, शिक्षकों और अन्य गणमान्य जनों को बताया और सभी से निज भाषा हिन्दी में अपनी पहचान बनाने के लिए अपनी इस मुहिम से जुड़ने का आग्रह भी किया। अल्पाहार के समय लोगों तक स्वयं पहुंचकर “हिन्दी में हस्ताक्षर” महाभियान से जोड़ने का कार्य  किया, जिसमें वहां उपस्थित सभी सुधिजनों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। हिन्दी में हस्ताक्षर के प्रति उनका झुकाव देखने योग्य था।

आपको बता दें कि हिन्दी काउंसिल के प्रमुख श्री सुभाष चंद्र जी, बिहार प्रांत के मधुबनी जिले के रहने वाले हैं। साथ ही पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से दिल्ली में लेखन तथा पत्रकारिता में अपना लोहा मनवा चुके हैं। सुभाष जी ने पिछले दो दशकों में अपनी लेखनी के माध्यम से ना सिर्फ देश और दुनिया में भारतीयता की मान को बढ़ाया है बल्कि अपने अधिकार से वंचित आवाज को बुलंदी भी दिया है। देश-दुनिया की कई प्रतिष्ठित समाचार तथा पत्र-पत्रिका में कार्य का अनुभव रखने वाले सुभाष जी ने अपने डिजिटल पत्रकारिता के अनुभव की शुरूआत “द हिन्दी” से की थी। वर्तमान में सुभाष चंद्र जी केंद्रीय गृह मंत्रालय की पत्रिका “सजग भारत” में संपादक की भूमिका को बखूबी निभा रहे हैं।

हिन्दी विकास मंच द्वारा आयोजित इस अंतरराष्ट्रीय हिन्दी ओलंपियाड सम्मान समारोह में श्रीमती रेणु सिंह (प्रधानाचार्या, एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोएडा),  डॉ. ज्वाला प्रसाद (निदेशक, गाँधी स्मृति एवं दर्शन समिति), श्री वी.के. तिवारी (एसो. एडिटर, दैनिक जागरण), श्री सतीश शर्मा (प्रमुख-प्रेरणा प्रकाशन), श्री उमेश पाठक (विभागाध्यक्ष, महाराजा अग्रसेन इंस्टट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज) ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारकर मंच को गौरवान्वित किया। इस कार्यक्रम में समस्त भारत के लगभग 100 विधार्थियों, 50 शिक्षकों एवं 25 प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया गया।

और पढ़ें-

सदियों से इस्तेमाल में आने वाले गुलकंद के हैं कई फायदे, जानिए विस्तार से

भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में क्या है खास ? जानें विस्तार से

आपकी लिखावट से पता चलता है आपका व्यक्तित्व, जानिए राज़ की बात

 

Written By
टीम द हिन्दी

19 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *