शत्रुघ्न सिन्हा OTT के माधयम से करने जा रहे हैं वापसी,” गैंग्स ऑफ़ गाज़ियाबाद ” में नज़र आएंगे अभिनेता
Gangs of Ghaziabad: फिल्मी दुनिया के नामचीन अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा एक बार फिर से OTT प्लेटफार्म के ज़रिए मनोरंजन इंडस्ट्री में वापसी कर रहे हैं | प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्टर शत्रुघन सिन्हा ” गैंग्स ऑफ़ गाज़ियाबाद ” में एक शश्क्त किरदार के साथ अभिनय करते नज़र आएंगे | बता दें कि इस नई सीरीज में शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा आशुतोष राणा, प्रदीप नागर, जतिन सरना, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, माहिरा शर्मा और सनी लियोनी जैसे कई और कलाकार भी भूमिका निभा रहे हैं।
अंडरवर्ल्ड की दुनिया पर आधारित वेब सीरीज़
खबरों के अनुसार ये नई वेब सीरीज़ अपराध की दुनिया पर आधारित बताई जा रही हैं। साथ ही विनय कुमार और प्रदीप नागर अपनी वेब सीरीज़ के बैनर को सुमन टॉकीज के तहत प्रड्यूस करवा रहे हैं । आपको बता दें कि शो की कहानी छोटे शहर और गांव के परिवेश पर आधारित है। “गैंग्स ऑफ़ गाज़ियाबाद ” में सत्ता से लेकर ईमानदारी और 1990 के दशक में उत्तर प्रदेश में होनेवाली अंडरवर्ल्ड से जुड़ी घटनाओं को दर्शाया जाने वाला है।
कैसा था शत्रुध्न सिन्हा का फिल्मी सफर
आपको बता दें कि दिग्गज़ एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा को 1970 और 1980 के दशक में आईं ‘मेरे अपने’, ‘कालीचरण’, ‘विश्वनाथ’, ‘काला पत्थर’ और ‘दोस्ताना’ जैसी फिल्मों के लिए आज भी जाना जाता है। आखरी बार शत्रुघ्न सिन्हा को साल 2018 में ‘यमला पगला दीवाना: फिर से’ में देखा गया था। यही नहीं, आजकल वे ‘वो आदमी बहुत कुछ जानता था’ फिल्म को लेकर भी चर्चा में हैं, जिसमें राजीव खंडेलवाल, कुलभूषण खरबंदा, रंजीत जैसे कलाकार भी साथ नजर आएंगे।
और पढ़ें-
हजारों साल पहले की अजंता गुफा के चित्र आज भी कैसे चमक रहे हैं
भारतीय शिक्षा केंद्र, गुरूकुल का आदि और इतिहास
आइए जानें जीवन के 16 संस्कारों के बारे में, क्या है इनकी महत्ता