Close
Home-Banner जनता दरबार टॉप स्टोरीज

यह तीन टेलीकॉम कंपनी आपको दे रही है फ्री डेटा, जानें कैसे उठा सकते हैं आप इस ऑफर का लाभ

यह तीन टेलीकॉम कंपनी आपको दे रही है फ्री डेटा, जानें कैसे उठा सकते हैं आप इस ऑफर का लाभ
  • PublishedMarch 22, 2024

Holi Special Data Plan: आप भी क्रिकेट लवर हैं, पर कई बार डेटा ना होने के कारण आप लाइव मैच नहीं देख पाते हैं तो, यह खबर आपके लिए है| Jio, Airtel और VI आपके लिए स्पेशल प्लान लेकर आया है। यह प्लान टेलीकॉम कंपनियों ने स्पेशली क्रिकेट लवर्स के लिए लॉन्च किया है। इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा प्लान ऑफर दिया जा रहा है। आप भी अगर आईपीएल 2024 देखना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका है| आप ऑफिस में हो, घर पर हो या बस में ट्रेवल कर रहे हो|  इससे आप कहीं पर भी लाइव मैच देख सकते हैं|आज हम आपको इन प्लान्स की जानकारी देंगे| इसकी मदद से आप IPL Cricket Match का लाइव स्ट्रीम भी देख सकेंगे। तो चलिये अब इन प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं|

क्या खास है इन प्लान्स में-

सबसे पहले आता है Jio का plan। इस प्लान में आपको 444 रुपए में कई सुविधाएं दी जा रही है| इसमें आपको 60 दिनों के लिए 100 GB तक डेटा दिया जा रहा है। इसकी वजह से आपका डिजिटल एक्सपीरियंस भी अच्छा होगा| दूसरे नंबर पर आता है Airtel का 699 का प्लान। इसमें भी आपको कई सुविधाएं दी जा रही हैं| आपको बता दें कि यह प्रीपेड प्लान है| इसमें आपको रोज 3 gb डाटा मिलेगा| अगर आप कोई वीडियो देखना चाहते हैं तो यह प्लान भी आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें सुपरफास्ट इंटरनेट दिया जा रहा है | इससे आप कही भी, कभी भी बिना किसी रुकावट के मूवी, क्रिकेट मैच या कोई भी शो देख सकते हैं| आपको बताते चलें कि यह प्लान ऐसे यूजर्स के लिए खास ऑफर है जो ज्यादा बेनिफिट्स वाला प्लान सर्च करते हैं। अब आखरी में आता है Vi का प्लान। इसमें 699 रुपए के रिचार्ज के साथ 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेंगी  इस प्लान में भी रोजाना 3 जीबी डेटा मिलेंगी | इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 4 जी डेटा का ऑफर मिलेगा साथ ही आपको मूवीज़ और टीवी सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा |

और पढ़ें-

चीरु की खाल से बनती है ये 15 लाख की शॉल

भारत में कब से उड़ने लगी पतंगे..जानें इसके इतिहास को

खादी: स्वतंत्रता संग्राम से आधुनिकता तक का सफर

Written By
टीम द हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *