10+2 के बाद कॉमर्स विषय में बच्चों के लिए करियर ऑप्शन
न तो ज्यादा आसान और ना ही ज्यादा कठिन विषय का नाम है – कॉमर्स। जो कि आजकल बहुत से बच्चों की पसंद बनता जा रहा है। 12वीं में कॉमर्स पढ़ने वाले छात्रों के पास ग्रेजुएशन स्तर पर कई कोर्स के विकल्प होते हैं। इन स्टूडेंट्स को एक फायदा यह भी होता है कि वे कॉमर्स के साथ-साथ आर्ट्स के कोर्स भी कर सकते हैं। कॉमर्स के स्टूडेंट्स दो ग्रुप के होते हैं। एक गणित के साथ कॉमर्स और दूसरा गणित के बगैर कॉमर्स। हालांकि, कुछ ऐसे कोर्स जिनमें गणित जरूरी होता है, उनको छोड़कर दोनों ग्रुप के छात्रों के लिए एक ही कोर्स है।
अकाउंटिंग और कॉमर्स में बीकॉम
यह तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स है। इसमें कॉमर्स और आर्ट्स से 12वीं पास करने वाले छात्र एडमिशन ले सकते हैं। हालांकि, 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स को वरीयता दी जाती है।
सीए
कॉमर्स पढ़ने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स का सपना सीए, यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना होता है। कॉमर्स से 12वीं की पढ़ाई करने वाले यह कोर्स कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) के साथ रजिस्टर्ड होना पड़ेगा।
सीएस
कॉमर्स से 12वीं करने के बाद आप यह कोर्स भी कर सकते हैं। सीएस शानदार कॅरियर के रास्ते बनाता है। इस कोर्स के बाद आप कंपनी सेक्रेटरी बन सकते हैं। सीएस की डिग्री पाने के लिए आपको इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) के साथ रजिस्टर्ड होना पड़ेगा।
बीबीए/एलएलबी
बीबीए यानी बैचलर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन और एलएलबी यानी बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ ऑनर्स। इसमें आपको बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ, दोनों पढ़ाए जाएंगे। इस कोर्स के बाद आपके लिए बड़ी कंपनियों में लॉ एडवाइजर समेत कई अच्छी नौकरी के रास्ते खुल जाएंगे।
बीबीए/बीएमएस
अगर आप बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक हैं, तो ये कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद एमबीए करना आपके लिए काफी आसान हो जाएगा।
बीसीए (आईटी और सॉफ्टवेयर)
गणित के साथ कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स यह कोर्स कर सकते हैं। बीसीए की डिग्री, कम्प्यूटर साइंस या आईटी में बीटेक/बीई की डिग्री के बराबर है।
बीएएलएलबी/क्लैट
12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप यह कोर्स कर सकते हैं। यह 5 साल का कोर्स है। इसे कंपलीट करने के बाद आप बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ लॉ की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद आप वकालत में करियर बना सकते हैं, किसी फर्म में बतौर सलाहकार जुड़ सकते हैं। साथ ही इस कोर्स के बाद आपके लिए पीसीएसजे परीक्षा के दरवाजे भी खुल सकते हैं। क्लैट की परीक्षा पास करके आप देश की सर्वोत्तम लॉ यूनिवर्सिटीज में दाखिला पा सकते हैं।
सरकारी नौकरी की तैयारी
कॉमर्स से 12वीं करने के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए भी आपके पास कई विकल्प हैं। अगर आप इंश्योरेंस सेक्टर में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो इंश्योरेंस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक क्लर्क की नौकरी के लिए आईबीपीएस, रेलवे में नौकरी के लिए आरआरबी, क्लर्क की नौकरी के लिए एसएससी एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद आप बीए एलएलबी, बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल में बीएससी, लैंग्वेज ऑनर्स, होटल मैनेजमेंट, ट्रैवल एंड टूरिज्म और बीएसडब्लू जैसे कोर्स करके भी अपना करियर संवार सकते हैं।
ऊपर की बातें पढ़कर अब आप यह तो समझ ही गए होंगे कि कॉमर्स विषय लेकर भी आप अपना करियर बना सकते हैं। तो देर किस बात की अपने अंदर के उद्यमी को पहचानिए और कॉमर्स विषय लेकर अपना भविष्य संवारिए।